दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जंतर मंतर पर अलग राज्य की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति नारी मोर्चा का प्रदर्शन - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दिल्ली के जंतर मंतर पर गोरखा जनमुक्ति नारी मोर्चा की तरफ से अलग राज्य बनाए जाने की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि हमें दिल्ली में ऐसी सरकार की जरूरत है, जो गोरखाओं की भावनाओं को समझें.

गोरखा जनमुक्ति नारी मोर्चा का प्रदर्शन
गोरखा जनमुक्ति नारी मोर्चा का प्रदर्शन

By

Published : Aug 4, 2023, 5:38 PM IST

गोरखा जनमुक्ति नारी मोर्चा का प्रदर्शन

नई दिल्ली:दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज शुक्रवार को गोरखा जनमुक्ति नारी मोर्चा के द्वारा अलग राज्य की मांग को लेकर प्रर्दशन किया गया. इस प्रदर्शन में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा से जुड़े हुए काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि चुनाव के समय केंद्र सरकार ने उनसे वादा किया था कि गोरखालैंड अलग राज्य बनाया जाएगा, लेकिन उसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है.

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के जनरल सेक्रेटरी दीपेंद्र माल ने बताया कि आज हम लोग जंतर मंतर पर इकट्ठा हुए हैं. काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. हमारी मांग है कि जो बीजेपी सरकार ने साल 2014 में हमसे गोरखालैंड को अलग राज्य बनाने वादा किया था, उसे पूरा करें. दीपेंद्र माल का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मांगे पूरी नहीं हुई, तो आगे विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसी सरकार की जरूरत है जो गोरखाओं की भावनाओं को समझें.

अलग राज्य बनाने की मांग:दीपेंद्र माल ने बताया कि अलग राज्य की मांग को लेकर साल 2008, 2014 और 2019 में ज्ञापन दे चुके हैं. लेकिन अभी तक हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है. जबकि संविधान ने हमको ये हक दिया है. सबसे ज्यादा सेनाओं में भी गोरखा के जवानों ने देश की सेवा की है, लेकिन हम लोगों के पास अपना ही घर नहीं है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद हम लोगों से वादा भी किया था, लेकिन अभी तक उस वादे पर कोई अमल नहीं किया गया. हमारी मांग है कि हमें अलग गोरखालैंड राज्य दिया जाए. अगर मांगे पूरी नहीं होती है, तो साल 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:गोविंदपुरी की महिलाओं ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 'जहां झुग्गी, वहां मकान' को लेकर कहा धन्यवाद, पीएम ने जताया आभार

ये भी पढ़ें:Delhi Service Bill: सांसद बिधूड़ी ने कहा- कांग्रेस का चरित्र दिल्ली सेवा बिल के दौरान उजागर हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details