दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गार्गी कॉलेज में छात्राओं का प्रदर्शन जारी, बाहरी लड़कों पर छेड़छाड़ का आरोप

गार्गी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि जब पढ़ाई करने के लिए आते हैं तो उनको आई कार्ड से एंट्री दी जाती है, लेकिन जो बाहरी छात्र 6 फरवरी को आए थे उनका ना ही कोई आई कार्ड चेक किया गया और आसानी से उन्हें  कैंपस के अंदर आने की इजाजत दे दी गई.

Demonstration of girl students in Gargi College
गार्गी कॉलेज में छात्राओं का प्रदर्शन जारी

By

Published : Feb 10, 2020, 5:56 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गार्गी कॉलेज में पढ़ने वाली कई छात्राओं ने आरोप लगाया है कि 6 फरवरी को एनुअल फंक्शन के दौरान बाहरी लोगों ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की है. उनका मेट्रो स्टेशन और पीजी तक पीछा किया. छात्राओं ने बताया कि कॉलेज की प्रिंसिपल ने 1 घंटे का टाइम उनसे मांगा है. ETV भारत से बातचीत करते हुए गार्गी कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि उनके ऊपर अंडे भी फेंके गए थे.

गार्गी कॉलेज में छात्राओं का प्रदर्शन

बाहरी लड़कों ने की अश्लीलता
आपको बता दें कि एक छात्रा ने कई लड़कों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि 6 फरवरी को शाम करीब 4:00 बजे मेन गेट खुला हुआ था और लड़कों ने अंदर आना शुरू कर दिया और लड़कियों पर लगातार अश्लील और भद्दे कमेंट कर रहे थे. जिसे देखकर सारी लड़कियां हैरान हो गई और कई लड़कों ने छात्राओं का पीछा मेट्रो स्टेशन और उनकी पीजी तक किया.

छात्राओं का कॉलेज प्रशासन पर आरोप
यहां पर पड़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि जब पढ़ाई करने के लिए आते हैं तो उनको आई कार्ड से एंट्री दी जाती है, लेकिन जो बाहरी छात्र 6 फरवरी को आए थे उनका ना ही कोई आई कार्ड चेक किया गया और आसानी से उन्हें कैंपस के अंदर आने की इजाजत दे दी गई.

गार्गी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत लिखित में कॉलेज प्रशासन को दे दी है. अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वो कॉलेज के प्रिंसिपल से इस्तीफे की मांग करेंगे. फिलहाल यहां पर सैकड़ों की संख्या में छात्राओं का प्रदर्शन लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details