नई दिल्ली:स्वप्नों के भावों को दर्शाने वाली एक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन राजधानी दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में किया गया है. दरअसल, हमारी कल्पनाओं का विशेष स्थान हमारे सपनों में भी होता है. सपने में कल्पना, आनंद, उदासी, मौन, दर्द, आध्यात्मिकता हर एहसास होता है. प्रदर्शनी में लगे सभी चित्रों को आर्टिस्ट ने बेहद बारीकी से काम किया गया है. यही खासियत प्रदर्शनी में आने वालों को आकर्षित कर रही है.
इंडिया हैबिटेट सेंटर में कविता राजपूत और शुवेंदु सरकार द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. कविता राजपूत ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि उनकी कलाकृति जीवित प्राणियों के सपनों को दर्शाती है, जो वे देखते हैं, सोचते हैं और चित्र बनाते हैं. स्वप्न को कल्पना, आनंद, उदासी, मौन, दर्द, आध्यात्मिकता के साथ बुनना इसे प्रेरणादायक बनाता है और जीवित प्राणियों को इसे वास्तविकता बनाने की शक्ति देता है. उनके लिए कला मेरी अव्यक्त ऊर्जाओं के साथ तालमेल बिठाने वाली एक आनंददायक और बोधगम्य अभिव्यक्ति है.