नई दिल्ली:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में महिलाओं के ऊपर की गई टिप्पणी के बाद देश भर में सियासी सरगर्मियां तेज हैं. हालांकि, उन्होंने अपने इस बयान पर सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांग ली है. बावजूद इसके भाजपा लगातार नीतीश कुमार और जदयू के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है. गुरुवार को भी दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर स्थित जदयू के राष्ट्रीय कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे.
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं पहुंचे और नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पुतले के गले में चप्पलों की माला पहनाई और जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो बयान दिया है वह बेहद आपत्तिजनक है. सिर्फ माफी मांगने से काम नहीं चलेगा. महिलाओं को लेकर उनके मन में क्या सोच है, क्या विचार है यह सब उजागर हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं दे देते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.