नई दिल्ली: सोमवार को शुरू हुआ चार्टर्ड अकाउंटेंट के छात्रों का प्रदर्शन गुरुवार को खत्म हो गया हैं. देशभर में आइसीईएआई द्वारा पेपर की जांच प्रक्रिया में लापरवाही और नियम 39(4) में बदलाव के खिलाफ छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन ICAI के तरफ से छात्रों की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाने के बाद ये प्रदर्शन समाप्त हो गया है.
सीए छात्रों ने खत्म किया प्रदर्शन वहीं ICAI की तरफ से कहा गया है कि नियम 39(4) में बदलाव करने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन अब जो बच्चे अपनी कॉपी जांच करवाना चाहते हैं, वो करवा सकते हैं.
छात्रों मिला आश्वासन
बता दें कि देशभर में पिछले चार दिनों से चार्टेड अकाउंटेंट के छात्रों द्वारा आईसीएआई के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था. गुरुवार को इंस्टिट्यूट की तरफ से इन्हें आश्वासन मिला कि इनकी मांगों को लेकर एक पांच सदस्यीय कमिटी का गठन किया जा रहा है, जो इनकी मांगों पर विचार करेगी. इस मांगों को लेकर छात्रों कहा कि इंस्टीट्यूट ने हमें भरोसा दिलाया है कि जल्द ही नियम 39(4) में संशोधन किया जाएगा. यदि ऐसा होता है तो हमारा जो अधिकार है, कॉपी की पुनः जांच का, वो हमें मिल जाएगा.