नई दिल्लीःडॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बढ़ रही हिंसात्मक घटनाओं को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक की गई. बैठक में एफएआईएमए, आईएमए, एफओआरडीए और एआईआईएमएस के लोग शामिल हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के चिकित्सा विभाग के साथ हुई इस बैठक की अध्यक्षता डॉ. सुनील कुमार ने की. बैठक में डॉ. राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग, सफदरजंग अस्पताल समेत सभी बड़े अस्पतालों के अधिकारी शामिल हुए.
फेमा डॉक्टर एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी डॉ. सुव्रणकर दत्ता ने कहा कि पिछले दिनों से डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और पैरामेडिकल स्टाफ पर हिंसात्मक घटनाएं बढ़ी है. वहीं मौजूदा समय में सभी स्वास्थ्य कर्मी जी जान से मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं, लेकिन जब मरीजों की उम्मीद पूरी नहीं हो पाती हैं, तो उनके परिजन मारपीट करते हैं, जो चिंता का सबब है. इसलिए इसपर रोक लगनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः- IMA के डॉक्टरों का देशव्यापी प्रदर्शन, डॉक्टरों को सुरक्षा के लिए बने कानून