नई दिल्लीः कोरोना महामारी ने लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है. इसके चलते लोगों की लाइफस्टायल बदल गई है. अब हम घर से निकलते समय अपने चेहरे पर मास्क पहनना नहीं भूलते. कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार की तरफ से भी मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इसको लेकर हम देख रहे हैं कि लोग अलग-अलग रंगों और डिजाइन के मास्क पहनते हुए नजर आ रहे हैं.
मैचिंग के मास्क की डिमांड कर रहे लोग! इसके साथ ही लोगों के बीच अब डिजाइनर मास्क की मांग भी बढ़ने लगी है. इसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइनर अलग-अलग प्रकार के खूबसूरत, रंग-बिरंगे मास्क डिजाइन कर रहे हैं. मास्क डिजाइनर तेजवंत ने ईटीवी भारत को बताया की हम सभी को इस महामारी से लड़ना है और इसके लिए सभी सावधानियां बरतनी है.
मास्क डिजाइनर तेजवंत ने बताया हमारे पास लोग अपने नाम, संस्थान या लोगो का मार्क्स बनवाने का ऑर्डर दे रहे हैं. जिसके बाद हम बेहतर से बेहतर क्वालिटी का मास्क डिजाइन कर रहे हैं. यह मास्क वॉशेबल हैं. जिन्हें एक बार पहन कर धो कर दोबारा पहना जा सकता है.
नाम और संस्था का मास्क बनवा रहे लोग
मास्क डिजाइनर तेजवंत ने बताया की लोग महामारी के बीच धीरे-धीरे अपनी दिनचर्या पर भी लौट रही हैं. ऑफिस जा रहे हैं, अपने सभी काम कर रहे हैं. ऐसे में अपने कपड़ों से मैचिंग के मास्क की लोग डिमांड कर रहे हैं. यहां तक की अलग-अलग संस्थाओं, स्कूलों यहां तक कि किसी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से भी हमें ऑर्डर दिए जा रहे हैं.