दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली का मौसम रहेगा सामान्य लेकिन बढ़ता प्रदूषण स्तर बढ़ा रहा चिंता - इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट यानी भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली का मौसम सामान्य (weather will be normal) रहने की भविष्यवाणी की है लेकिन कोहरा के कारण विज़िबिलिटी पर बुरा असर पड़ने की बात कही है. गाड़ी चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी है.

Etv Bharat
दिल्ली का बढ़ता प्रदूषण स्तर बढ़ा रहा चिंता

By

Published : Nov 4, 2022, 10:27 AM IST

नई दिल्ली :इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Metrological Department) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग क्षेत्र में 16.5,पालम में 19.3, लोधी रोड में 15.5, रिज 16.5 और आया नगर में 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्का कोहरा के चलते विज़िबिलिटी पर बुरा असरपड़ रहा है.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में प्रदूषण इमरजेंसी जैसे हालात, ट्रकों की एंट्री पर बैन, 50% ही कर्मचारी आएंगे ऑफिस

बढ़ते वायु प्रदूषण से हालात चिंताजनक :दिल्ली के अंदर लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण की वजह से हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं. दिल्ली गैस चैम्बर में तब्दील हो चुकी है, जिसका सीधे तौर पर दिल्लीवासियों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. दिल्ली में सर्दियों की दस्तक भी हो चुकी है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का मौसम पूरी तरह सामान्य रहेगा हालांकि आसमान में हल्का कोहरा छाए रहने के चलते विज़िबिलिटी पर इसका बुरा असर पड़ेगा. शाम के समय न्यूनतम तापमान में पिछले कुछ दिनों की तरह गिरावट जारी रहेगी. जो सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस तक कम होगी.

गाड़ी चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें : दिल्ली में सर्दियों की दस्तक धीरे-धीरे शुरू हो चुकी है. सुबह के समय कई इलाके धुंध की चादर में लिपटे नजर आए. जिसके चलते विजिबिलिटी घटकर 500 से 800 मीटर तक रह गई थी. मौसम विभाग की मानें तो आगे आने वाले दिनों में जैसै-जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे-वैसे धुंध भी बढ़ेगी और विजिबिलिटी पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा. ऐसे में सभी को फॉग लाइट का प्रयोग कर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें :- NCR Air Pollution: नोएडा की 88 हजार गाड़ियों का रद्द होगा रजिस्ट्रेशन, पढ़ें नया सर्कुलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details