दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव: वोटर लिस्ट हुई फाइनल, 100 साल से ऊपर के हैं 690 वोटर्स

दिल्ली की वोटर लिस्ट को अब फ्रीज कर दिया गया है और जिन लोगों का नाम कल तक इस लिस्ट में जुड़ गया है वही आने वाले विधानसभा चुनावों में वोट दे पाएंगे.

By

Published : Jan 22, 2020, 4:16 PM IST

Delhi's voter list freezes for voting on 8 February
दिल्ली की वोटर लिस्ट हुई फ्रीज

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन के साथ ही वोटर लिस्ट में फेरबदल की आखिरी तारीख भी निकल गई. दिल्ली की वोटर लिस्ट को अब फ्रीज कर दिया गया है और जिन लोगों का नाम कल तक इस लिस्ट में जुड़ गया है वही आने वाले विधानसभा चुनावों में वोट दे पाएंगे.

दिल्ली की वोटर लिस्ट हुई फ्रीज

अभी के समय में कुल कितने लोग दिल्ली में पात्र वोटर हैं और कौन सी विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटर हैं, आइए जानते हैं...

'थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 869'
बुधवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इलेक्टोरल रोल के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इस समय दिल्ली में कुल वोटरों की संख्या 1 करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 है. इसमें पुरुषों की संख्या 81 लाख 5236 है जबकि महिलाएं 66 लाख 80 हजार 277 हैं. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि दिल्ली के इलेक्टरल रोल में थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 869 है.

18-19 साल के वोटरों की संख्या
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 18 और 19 साल के वोटरों की कुल संख्या 2 लाख 32 हजार 815 है. बुजुर्ग वोटरों की संख्या में अगर 80 साल के ऊपर के वोटरों की बात करें तो यहां इनकी कुल संख्या 204830 है. 100 साल के ऊपर के वोटर यूं तो 690 बताए गए हैं लेकिन इनमें से 150 वोटरों को ही अब तक वेरीफाई किया जा सका है.

अब नहीं होगा कोई मोडिफिकेशन
सिंह ने बताया कि आज के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव तक वोटर लिस्ट में कोई मॉडिफिकेशन नहीं होगा. जिसका नाम लिस्ट में है वह विधानसभा चुनाव के लिए वोट कर पाएगा और जो अभी के समय में आवेदन कर रहा है उसका नाम विधानसभा चुनाव के बाद वोटर लिस्ट में शामिल कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details