दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कड़कड़ाती ठंड में 10वें दिन भी धरने पर डटे दिल्ली के तीनों मेयर और भाजपा के पार्षद - दिल्ली मुख्यमंत्री आवास के बाहर तीनों मेयर का विरोध

लगातार 10वें दिन दिल्ली के तीनों मेयर और 30 पार्षद धरने पर डटे हैं. तमाम परेशानियों के बीच दृढ़ संकल्प के साथ मेयर धरने पर बैठे हैं. निगम कर्मचारियों के हित में इनकी लड़ाई चल रही है. इनका कहना है कि निगम कर्मचारी यदि हड़ताल पर गए तो इसकी जिम्मेदार दिल्ली सरकार होगी.

Delhi's three mayors and BJP councilors protest for 10 days in the bitter cold
दिल्ली के तीनों मेयर धरने पर डटे

By

Published : Dec 16, 2020, 2:29 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. हर बढ़ते दिन के साथ दिल्ली में तापमान का पारा गिरता जा रहा है. रात में तो पारा 10 डिग्री से भी नीचे तक चला जाता है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर आज लगातार 10वें दिन भी दिल्ली के तीनों मेयर और भाजपा के 30 पार्षदों का धरना 13000 करोड़ रुपए के फंड की मांग और मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर जस का तस बरकरार है. नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि हम लोग निगम कर्मचारियों और दिल्ली वासियों के हक के लिए बैठे हैं और हम उसे लेकर ही जाएंगे.

दिल्ली के तीनों मेयर धरने पर डटे


ये भी पढ़ें:-हड़ताल पर जा सकते हैं MCD के हजारों कर्मचारी, संयुक्त मोर्चे की अहम बैठक आज

कुल मिलाकर देखा जाए तो दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर और भाजपा के 30 पार्षद आज लगातार 10वें दिन में मुख्यमंत्री आवास के बाहर तमाम परेशानियों के बावजूद भी जस के तस डटे हुए हैं.

सर्दी में CM आवास के बाहर समय गुजारना पार्षदों के लिए कड़ी चुनौती

राजधानी दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और हर बढ़ते दिन के साथ पारा गिरता जा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री आवास के बाहर रात को सर्दी के मौसम में समय गुजारना पार्षदों के लिए कड़ी चुनौती साबित हो रहा है. बहरहाल, नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि चाहे कितनी ही परेशानी उनके सामने हो, लेकिन जब तक दिल्ली सरकार निगम को उसके हक का फंड नहीं देती है. तब तक इसी तरह धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details