दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गर्मी तो मार ही डालेगी! आज 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान - delhi news

दिल्ली में हल्की बारिश के बाद लोगों को एक बार फिर गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में प्री-मानसून बारिश इस बार निराश कर सकती है.

गर्मी अभी और करेगी परेशान

By

Published : Jun 20, 2019, 1:06 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर मिली है. लेकिन आज से दिल्ली का तापमान फिर से बढ़ने लगा है. आज दिल्ली का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.

फिर बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्री-मानसून बारिश इस बार निराश कर सकती है. अगले 2 दिन तो धूप रहेगी लेकिन 24 और 25 जून को मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान हल्की बारिश भी पड़ सकती है.

गर्मी अभी और करेगी परेशान

कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल
गुरुवार के पूर्वानुमानों की मानें तो दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. यहां का अधिकतम तापमान 39 तो वहीं न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रह सकता है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो सामान्य से 2 डिग्री कम था.

दिल्ली में मानसून अभी दूर है. 28 से 29 जून के बीच दिल्ली में मानसून पहुंच सकता है. शायद यही कारण है कि अभी तक दिल्ली में प्री-मानसून बारिश देखने को नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details