दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के GST कलेक्शन में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, केजरीवाल ने जारी किए आंकड़े - delhi ncr news

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ें जारी किए है. इसके मुताबिक, दिल्ली सरकार को गत वर्ष की तुलना में 15 फीसदी अधिक राजस्व मिला है. इसके लिए उन्होंने अपनी सरकार की प्रशंसा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 6, 2023, 4:14 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को जीएसटी कलेक्शन को लेकर अपनी सरकार की तारीफ की है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि जीएसटी से सरकार को गत वर्ष की तुलना में 15 फीसदी अधिक राजस्व मिला है. उन्होंने कहा कि सरकारें अक्सर कहती हैं कि उनके पास अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन दिल्ली में हमारी सरकार ने दिखाया है कि अगर ईमानदारी से शासन किया जाए तो सरकार का राजस्व बढ़ता है. केजरीवाल ने जीएसटी से हुई राजस्व में बढ़ोतरी का क्रेडिट अपनी सरकार को दिया है.

केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा,"दिल्ली की पहली तिमाही का जीएसटी कलेक्शन पिछले साल की तुलना में 15% की प्रभावशाली वृद्धि हुई है. इस तरह हमारे पास दिल्ली के लोगों के लिए अधिक स्कूल, अधिक अस्पताल, अधिक बुनियादी ढांचा बनाने के लिए पैसा होगा." दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने जो योजनाएं चला रखी है. जिससे आम आदमी से लेकर व्यापारी वर्ग इमानदारी से जीएसटी भर रहे हैं, जिससे सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है.

इसे भी पढ़ें:मुनाफा! यमुना विकास प्राधिकरण को मिला 140.97 करोड़ रुपये का राजस्व, जानिए कैसे...

केजरीवाल ने जारी किए आंकड़े:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले पांच सालों के जीएसटी कलेक्शन के आकड़ें जारी किए हैं. यह आंकड़ें साल के पहली तिमाही के हैं. इस आंकड़े के अनुसार, सरकार को 2018-19 में 4419.71 का रेवेन्यू प्राप्त हुआ था. वहीं, साल 2023-24 में 8028.91 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. इन आंकड़ों से साफ होता है कि दिल्ली सरकार को बीते इन वर्षों में लगातार राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है. सरकार को उम्मीद है कि आने वाले वर्षो में भी ईमानदार सरकार के शासन से जीएसटी से अधिक राजस्व प्राप्त होगा.

इसे भी पढ़ें:नोएडा के आरटीओ विभाग ने लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त किया: ARTO नोएडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details