नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को जीएसटी कलेक्शन को लेकर अपनी सरकार की तारीफ की है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि जीएसटी से सरकार को गत वर्ष की तुलना में 15 फीसदी अधिक राजस्व मिला है. उन्होंने कहा कि सरकारें अक्सर कहती हैं कि उनके पास अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन दिल्ली में हमारी सरकार ने दिखाया है कि अगर ईमानदारी से शासन किया जाए तो सरकार का राजस्व बढ़ता है. केजरीवाल ने जीएसटी से हुई राजस्व में बढ़ोतरी का क्रेडिट अपनी सरकार को दिया है.
केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा,"दिल्ली की पहली तिमाही का जीएसटी कलेक्शन पिछले साल की तुलना में 15% की प्रभावशाली वृद्धि हुई है. इस तरह हमारे पास दिल्ली के लोगों के लिए अधिक स्कूल, अधिक अस्पताल, अधिक बुनियादी ढांचा बनाने के लिए पैसा होगा." दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने जो योजनाएं चला रखी है. जिससे आम आदमी से लेकर व्यापारी वर्ग इमानदारी से जीएसटी भर रहे हैं, जिससे सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है.