दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज पेश होगा दिल्ली का पहला पेपरलेस ई-बजट, जानिए और क्या होगा खास - मनीष सिसोदिया बजट पेश

केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज पेश होगा. यह बजट कई मायनों में अलग होने जा रहा है. दिल्ली के इतिहास में पहली बार वित्त मंत्री पन्ने पलटकर नहीं, बल्कि टैब देखकर बजट भाषण देंगे.

manish sisodia
मनीष सिसोदिया

By

Published : Mar 9, 2021, 7:40 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया आज सुबह 11 बजे से बजट भाषण पढ़ना शुरू करेंगे. केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट है और यह बीते वर्षों के बजट से कई मायनों में अलग होगा. मनीष सिसोदिया इसबार बजट भाषण कागज देखकर नहीं पढ़ेंगे. दिल्ली में पहली बार ई-बजट पेश होने जा रहा है. मनीष सिसोदिया टैबलेट देखकर बजट पढ़ते दिखाई देंगे.

'बजट में बढ़ोतरी की उम्मीद'
वित्त मंत्री के बजट भाषण पढ़ने के दौरान मंत्रियों और विधायकों सहित सदन के सभी सदस्यों के साथ में भी टैब होगा. दिल्ली सरकार हर साल अपने बजट के आकार में वृद्धि करती रही है. 2015-16 में 41,500 करोड़ रहा बजट, 2020-21 में बढ़कर 65 हजार करोड़ हो गया था. बीते साल इसमें 5 हजार करोड़ की वृद्धि हुई थी. इस साल भी इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद है.

'मुफ्त वैक्सीन की घोषणा सम्भव'
यह बजट इस मायने में भी अलग है कि यह कोरोना की गम्भीरता के बाद दिल्ली का पहला बजट है. कोरोना सम्बन्धी कई महत्वपूर्ण फैसले बजट में होने वाले हैं. इसमें सबसे प्रमुख है, दिल्ली वालों के लिए मुफ़्त वैक्सीन का प्रावधान. वैक्सीनेशन के अगले चरण में आम लोगों के टीकाकरण को दिल्ली सरकार मुफ्त कर सकती है. इसके लिए आज बजट में प्रावधान आ सकता है.

'हो सकती है इंडिया@75 की घोषणा'
केजरीवाल सरकार का यह बजट इसबार देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आएगा. आपको बता दें कि 5 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. उससे पहले के 75 हफ्तों को दिल्ली सरकार इंडिया@75 नाम से महोत्सव के रूप में मनाने जा रही है. बजट भाषण में मनीष सिसोदिया इसकी घोषणा कर सकते हैं. 2 मार्च को कनॉट प्लेस से इसकी शुरुआत होनी है.

'देशभक्ति-बजट पेश करेंगे सिसोदिया!'
इस महोत्सव के अंतर्गत आजादी की लड़ाई में दिल्ली के योगदान को देशभर में प्रदर्शित भी किया जाना है. वहीं 2047 की दिल्ली की संकल्पना के साथ इसमें इंडिया@100 की भी बात होगी. इस महोत्सव के तहत पूरी दिल्ली को सेंट्रल पार्क के तिरंगा झंडा के तर्ज पर तिरंगे से पाटने की भी योजना है. इन सब की घोषणा बजट भाषण में हो सकती है और इसे देखते हुए ही इस बजट को 'देशभक्ति बजट' कहा जा सकता है.

'योग को आम लोगों से जोड़ने की तैयारी'
आपको बता दें कि पहली बार दिल्ली की सत्ता में जब आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी थी, तब केजरीवाल सरकार ने 2015-16 के अपने पहले बजट को 'स्वराज बजट' का नाम दिया था. उसके बाद 2018-19 में 'ग्रीन बजट' पेश किया गया. उसी क्रम में इसबार का बजट देशभक्ति बजट हो सकता है. इसबार के बजट में दिल्ली में योग के प्रसार को लेकर भी अहम घोषणा हो सकती है.

'सिंगापुर जितनी कैसे हो प्रति व्यक्ति आय'
आम लोगों को योग से जोड़ने के लिए दिल्ली सरकार, बड़े स्तर पर दिल्ली के हर कोने, हर मोहल्ले तक योग को पहुंचाने की तैयारी में है. वित्त मंत्री सिसोदिया बजट में इसकी घोषणा कर सकते हैं. इसके अलावा, दिल्ली में नया सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव भी बजट में आ सकता है. आजादी के 100 साल पर 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय को सिंगापुर के प्रति व्यक्ति आय के बराबर करने का खाका भी सरकार बजट के जरिए सदन में रख सकती है.

'इसबार के बजट में शिक्षा-2.0'
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार शिक्षा पर बजट का सबसे बड़ा हिस्सा खर्च करती रही है. बीते साल शिक्षा का बजट कुल बजट का 24.33 फीसदी था. इसबार उसमें बढ़ोतरी की संभावना है और इसे केजरीवाल सरकार बजट में 'शिक्षा 2.0' के रूप में दिखा सकती है. कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी बड़ी घोषणाएं भी इसबार के बजट में हो सकती हैं.

पढ़ें-आउटकम बजट: नए बजट से पहले दिल्ली सरकार ने दिया पिछले बजट का लेखा-जोखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details