Delhi Pollution: आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत, दिल्ली में सामान्य से तीन गुना अधिक हुआ प्रदूषण - Delhis AQI remains very poor
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में आज मंगलवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 7:05 बजे तक 349 रहा. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ रहा है. Delhis AQI remains very poor, Delhi Pollution
नई दिल्ली:ठंड के आगाज के साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति और खराब हो गई है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के बीच सोमवार को राजधानी में इस सीजन का सर्वाधिक प्रदूषित दिन रहा. AQI बढ़कर 347 पहुंच गया है. तीन इलाकों का AQI 400 के पार चला गया यानी इन इलाकों की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का औसत एक्यूआइ 347 रहा. इस स्तर की हवा को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा जाता है.
प्रदूषण का सेहत पर असर
इससे पहले रविवार को दिल्ली का AQI लेवल 325 रहा था. कल सोमवार को दिल्ली के तीन इलाकों रोहिणी, वजीरपुर और मुंडका का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार चला गया. कई इलाके ऐसे भी रहे जहां का एक्यूआइ 400 करीब रहा था. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह 7:05 बजे तक गुरुग्राम का AQI लेवल 231, फ़रीदाबाद 309, ग्रेटर नोएडा 356, हापुड़ 275 रहा.
सोमवार को भी मौसम में गर्माहट देखने को मिली. हवा की दिशा दक्षिणी पूर्वी होने के कारण इसका असर तापमान पर भी देखने को मिला. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि आज मंगलवार सुबह हल्की धुंध देखने को मिली. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले दो तीन दिन कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा. तापमान भी उच्च बने रहेंगे.
दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 7:05 बजे तक