दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा पहले से और हुई जहरीली, सुबह का AQI पहुंचा 325, जानें क्या है आपके शहर का हाल - दिल्ली की हवा पहले से और हुई जहरीली

SAFAR-India के अनुसार सोमवार को दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 325 दर्ज हुआ, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. लोग प्रदूषण की वजह से असहज महसूस कर रहे हैं. खासकर बुजुर्ग और बच्चों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. Delhis air quality worsens, Delhi Air Pollution

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 30, 2023, 9:27 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की आबोहवा रविवार की तुलना में सोमवार को और ज्यादा खराब होने के संकेत हैं. वायु गुणवत्ता रविवार को लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी की रही और महीने के अंत तक राहत मिलने की संभावना नहीं है. चिंता की बात यह है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक सुधरने के बजाय और ज्यादा खराब होता जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर का बीते 24 घंटे का AQI 325 दर्ज किया गया. जबकि शनिवार को औसत AQI 304 रहा था. शुक्रवार को यह 261 था जो 'खराब श्रेणी' को दर्शाता है. SAFAR-India के अनुसार सोमवार को दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 322 दर्ज हुआ, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.

दिल्ली के चारों तरफ धुंध की चादर से लिपटी हुई नजर आ रही है. यही हाल एनसीआर के नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में भी है. इन शहरों की हवा भी लगातार प्रदूषित होती हुई नजर आ रही. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर का बीते 24 घंटे का औसत AQI लेवल 325 का शनिवार को औसत AQI लेवल 304 था. दिल्ली में इस समय प्रदूषण का स्तर इतना खतरनाक हो गया है कि आम लोग भी अब असहज महसूस कर रहे हैं. सुबह के समय घर से बाहर निकलने वाले लोगों की आंखों में जलन, चिड़चिड़ापन, थकावट, गले में खराश, बदन दर्द, सिर दर्द जैसी शिकायतें हैं.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार आज सुबह 7:05 बजे तक दिल्ली एनसीआर का AQI

जिला/शहर AQI
गुरुग्राम 194
ग्रेटर नोएडा 330
गाजियाबाद 272
फरीदाबाद 296
अलीपुर 320
शादीपुर 369
DTU दिल्ली 345
आईटीओ 302
श्री फोर्ट 319
मंदिर मार्ग 309
आरके पुरम 337
पंजाबी बाग 376
नॉर्थ कैंपस ड्यू 384
आईजीआई एयरपोर्ट 329
जेएलएन स्टेडियम 302
नेहरू नगर 372
द्वारका सेक्टर 8 346
पटपड़गंज 350
वजीरपुर 407
बवाना 376
मुंडका 414
न्यू मोती बाग 370
बुराड़ी क्रॉसिंग 357
दिलशाद गार्डन 216
पूसा दिल्ली 286

यह भी पढ़ें-AQI Level in Delhi: दिल्ली में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, जानें आपके इलाके का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details