दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण, एक्यूआई 400 से पार

Delhi-NCR Air Pollution: अभी ना तो दिवाली है और ना ही पराली जलाई जा रही है. बावजूद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बत से बत्तर होता जा रहा है. दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 439 दर्ज किया गया. इसे देखते हुए सरकार ने दिल्ली में GRAP-3 के नियम लागू कर दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 23, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Dec 23, 2023, 12:25 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एक बार फिर से वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) की जद में है. इसकी वजह से दिल्ली में फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI आज 400 के पार है. जो गंभीर स्तर माना जाता है. इसे देखते हुए सरकार ने दिल्ली में GRAP-3 के नियम लागू कर दिए गए हैं. ग्रैप-3 लागू होने के बाद दिल्ली में निर्माण और तोड़फोड़ पर रोक रहेगी. ईंट भट्टे, हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर नहीं चलेंगे. BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल की गाड़ियां राजधानी में नहीं चलेंगी.

शनिवार को दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर "गंभीर'' श्रेणी में पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 439 दर्ज किया गया. जो कि खतरनाक माना जाता है. वहीं एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद में 362, गुरुग्राम में 364, गाजियाबाद में 387, ग्रेटर नोएडा में 398, नोएडा में 395 दर्ज किया गया है. ये आंकड़ा सुबह 7 बजे का है.

दिल्ली का AQI

दिल्ली के कई इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर और 500 के नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 445 शादीपुर में 472, एनएसआईटी द्वारका में 416, सिरी फोर्ट में 430, मंदिर मार्ग में 440, आरके पुरम में 465, पंजाबी बाग में 474, मथुरा मार्ग में 431, लोधी रोड में 401, पूसा में 406, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 450, नेहरू नगर में 461, द्वारका सेक्टर 8 में 432, पटपड़गंज में 407, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 456, अशोक विहार में 466, सोनिया विहार में 455, जहांगीरपुरी में 469, रोहिणी में 463, विवेक विहार में 452, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 464, नरेला में 449, ओखला फेस टू में 465, वजीरपुर में 471, बवाना में 448, श्री अरविंदो मार्ग में 430, पूसा में 463, मुंडका में 456, आनंद विहार में 476, बुराड़ी क्रॉसिंग में 446 बना हुआ है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में लागू हुआ Grap-3, जानें क्या हुआ बंद और किसे मिली छूट

राजधानी दिल्ली के पांच इलाकों में AQI लेवल सिर्फ 300 से ऊपर और 400 से नीचे बना हुआ है. इहबास दिलशाद गार्डन में 342, नजफगढ़ में 363, आईजीआई एयरपोर्ट में 395, आया नगर में 381, डीटीयू में 364 बना हुआ है. बता दें कि, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच एक्यूआई ‘सामान्य’ 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच एक्यूआई ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है.

Last Updated : Dec 23, 2023, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details