नई दिल्ली: दिल्ली वालों को बिजली बिल पर सब्सिडी पाने के लिए एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन करना होगा. जो लोग फ्री बिजली पाना चाहते हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, मार्च का महीना आर्थिक वर्ष का अंतिम महीना होता है. ऐसे में वह तमाम लोग जो दिल्ली में मुफ्त बिजली योजना का लाभ या फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. दिल्ली ऊर्जा विभाग जल्द दिल्ली के तीनों डिस्कॉम के साथ इस मामले को लेकर बैठक भी करेगा.
30 लाख उपभोक्ता का बिल जीरोः 2015 में दिल्ली की सत्ता पर बैठी AAP सरकार दिल्ली में सभी निवासियों को 200 यूनिट तक बिजली बिल्कुल फ्री दे रही है. जबकि, 201 से 400 यूनिट के बाद आधा रेट उपभोक्ताओं से लिया जाता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं. इसमें करीब 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को दिल्ली सरकार सब्सिडी देती है. बताया जाता है कि 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका महीने का बिल जीरो आता है. वहीं, 16 से 17 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका महीने का बिल आधा आता है.