नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी 29 नवंबर और 30 नवंबर को दिल्लीवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली में इन दो दिनों में पानी का प्रेशर कम रहने की संभावना है. जिसके कारण दिल्ली के कई इलाके में लोगों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है. इसको लेकर दिल्ली दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पहले से ही एक सूचना जारी की गई है, ताकि लोग समय रहते पानी का स्टोरेज कर लें और इन दिनों में उन्हें पानी की किल्लत का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें: पेमेंट का भुगतान नहीं होने से सड़कों पर उतरे जल बोर्ड के कॉन्ट्रैक्टर्स, 27 नवंबर से काम ठप करने की चेतावनी
दरअसल दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से जारी संदेश में कहा गया है कि आगामी 29 नवंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक केशोपुर ड्रेन और पीरागढ़ी चौक (रोहतक रोड) पर 15 सौ मिमी व्यास वाली पश्चिमी दिल्ली जल मुख्य लाइन के इंटरकनेक्शन के कारण कई कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति बंद हो जाएगी.