नई दिल्ली: हेपेटाइटिस से पीड़ित दिल्ली चिड़ियाघर की सफेद बाघिन वीना रानी की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि दिल्ली जू निदेशक आकांक्षा महाजन ने की है. दिल्ली जू ने सोमवार को देर शाम इस बात की जानकारी दी थी कि दिल्ली जू की सबसे बुजुर्ग वन्यजीव वीना रानी बीमार हो गई है. वीना के इलाज और इसकी देखभाल के लिए डॉक्टरों की टीम लगा दी गई है. साथ ही इस सफेद बाघिन के स्वास्थ्य से संबंधित पल-पल की अपडेट जू निदेशक आकांक्षा महाजन को दी जा रही है.
बताते चलें कि वीना रानी (सफेद बाघिन) दिल्ली जू की सबसे उम्र दराज वन्यजीवों में से एक थी. दिल्ली जू की निदेशक आकांक्षा महाजन ने बताया कि जू की सबसे बुजुर्ग वन्यजीव सफेद बाघिन वीना रानी की तबियत बीते दिनों खराब हो गई थी. उन्होंने बताया कि 4 फरवरी से बाघिन ने खुराक नहीं ली है. उन्होंने बताया की वीना के स्वास्थ्य से संबंधित ब्लड सैंपल लिए गए. रक्त प्रोफाइल चित्र से पता चला है कि वीना रानी हेपेटाइटिस से पीड़ित है. उन्होंने बताया कि जू प्रशासन और पशु चिकित्सा अधिकारी की निगरानी में सफेद बाघिन को देखरेख की जा रही थी. लेकिन हमारी मेहनत रंग नहीं लाई और हमने अपने सबसे बुजुर्ग सदस्य को खो दिया.