नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली के कुछ लोगों ने मिलकर 28 साल पहले दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया था. यह एसोसिएशन हर वर्ष करीब 600 छात्रों को मुफ्त में किताबें मुहैया कराती है. साथ ही गरीब तबके से आने वाले छात्रों का शिक्षा का खर्च भी उठाती है. मेधावी छात्रों को सम्मानित कर उनको प्रोसाहित भी करती है.
ईटीवी भारत की DYWA अध्यक्ष मोहम्मद नईम से खास बाचीत 28 सालों कार्य कर रही है DYWA
बात दें कि पिछले 28 सालों से दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद नईम से खास बातचीत की.
मोहम्मद नईम ने ईटीवी भारत को बताया कि 1990 में पुरानी दिल्ली के कुछ लोगों ने क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया था. इसी एजेंडे के साथ एसोसिएशन 28 सालों से आगे बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन हर वर्ष 9 से 12 वीं कक्षा के करीब 600 छात्रों को किताबें बांटती है. जबकि 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले करीब 130 छात्रों को हर वर्ष सर्टिफिकेट, ट्रॉफी और नकद इनाम देकर सम्मानित भी करती है.
16 लड़कियों को लिया गोद
नईम ने बताया कि एसोसिएशन 16 लड़कियों को गोद ले रखा है. जिनकी कॉलेज की फीस एसोसिएशन जमा करती है. 16 लड़कियों में से एक लड़की NIFT से पढ़ाई कर रही है. एसोसिएशन के सहयोग से एक छात्रा ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है. जबकि कई छात्र सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं. इसके साथ-साथ दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन छात्रों की छात्रवृत्ति फॉर्म भरने में भी सहायता करती है.
बता दें कि पिछले 28 सालों में एसोसिएशन करीब 5000 से अधिक छात्रों की शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग कर चुका है. मौजूदा समय में एक छात्रा इंग्लैंड से पीएचडी कर रही है. जिसको एसोसिएशन ने करीब 32 पुस्तकें मुहैया कराई है.