नई दिल्ली/गिरिडीह: अक्सर लोग अपराध के बाद थाने का चक्कर लगाते हैं. लेकिन गिरिडीह में एक युवक ने थाना में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मामला सरिया थाना का है. मृतक युवक दिल्ली का रहनेवाला है.
दिल्ली के युवक ने झारखंड के थाने में लगाई फांसी, सवालों के घेरे में प्रशासन - गिरिडीह न्यूज
अक्सर लोग अपराध के बाद थाने का चक्कर लगाते हैं. लेकिन गिरिडीह में एक युवक ने थाना में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मामला सरिया थाना का है. मृतक युवक दिल्ली का रहनेवाला है.
इस मामले में बताया जा रहा है कि रात में शकील सरिया शहर के इलाके में देखा गया था. संदिग्ध अवस्था में घूम रहे शकील की पिटाई कुछ लोगों के द्वारा कर दी गयी थी. बाद में उसे सरिया थाना को सौंप दिया गया था. थाना के हाजत में शकील को रखा गया था.
सुबह जब देखा गया तो शकील का शव फंदे से लटक रहा था. मामले की जानकारी पर शकील को बगोदर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, घटना की सूचना पाकर एसडीएम रामकुमार मंडल और एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो पहुंचे. एसडीएम ने घटना की पुष्टि की. साथ ही कहा कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.