दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

International Yoga Day 2023: दिल्ली के युवाओं ने योग को बताया शरीर के लिए जरूरी, कही ये बात - दिल्ली के युवाओं ने योग को बताया शरीर के लिए जरूरी

बढ़ती स्वास्थ्य समस्याएं और इलाज की जटिलताओं के चलते लोगों में योग के प्रति काफी रूझान बढ़ा है. इनमें युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी वर्ग शामिल है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत कर लोगों से उनके विचार जाने. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा..

International Yoga Day 2023
International Yoga Day 2023

By

Published : Jun 20, 2023, 10:29 PM IST

योग पर लोगों ने रखी अपनी राय

नई दिल्ली:हर साल 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. बुधवार को इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में समारोह का नेतृत्व करेंगे. इस मौके पर दुनियाभर में करोड़ों लोग योग के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश देंगे. वहीं भारत में इस दिवस को लेकर अलग ही उत्साह देखा जा रहा है.

दिल्ली में रहने वाली पूजा बताती हैं कि पिछले कई सालों में उन्होंने योग के प्रति लोगों में काफी बदलाव आते देखा है. आज योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ शरीर फिट रहता है बल्कि दिमाग भी स्वस्थ रहता है. वहीं पूरन सिंह रावत ने कहा कि सभी को योग जरूर करना चाहिए. इससे हमारा शरीर बीमारियों से दूर रहता है. आजकल लोग भारतीय व्यंजनों के बजाए फास्ट फूड में अधिक दिलचस्पी रखते हैं, जिससे उन्हें तरह तरह बीमारियां हो रही हैं. इनसे हमें योग ही बचा सकता है.

यह भी पढ़ें-Yoga Day: दंडासन करने से सर्वाइकल की समस्या होगी दूर, मजबूत होगी रीढ़ की हड्डी, जानें योगा एक्सपर्ट से

उनके अलावा संतोष ने बताया कि पहले कोई भी योग दिवस के बारे में नहीं जानता था और बहुत ही कम लोग योग किया करते थे. लेकिन आज पूरा विश्व इसके फायदे देखकर इसे अपना रहा है. यहां तक की अब स्कूल में बच्चों को भी योगा सिखाया जाने लगा है, जिससे कि वे कम उम्र में इसे अपना लें.

यह भी पढ़ें-International Yoga Day 2023: कमर दर्द के साथ पेट की दिक्कत से भी निजात दिलाता है पगचालनासन, जानें कैसे करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details