नई दिल्ली:वाईएमसीए (यंग मेन्स क्रिश्चियन एसोसिएशन) की ओर से नई दिल्ली जिला पुलिस के कोरोना वॉरियर्स को ट्रिब्यूट देने के लिए 1 घंटे की ऑनलाइन म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया गया.
इसके बाद कई युवा प्रतिभाशाली कलाकारों ने भी कई हिंदी लोकप्रिय गाने गाए और बजाए.आपको बता दें कि वाईएमसीए लॉकडाउन के समय से ही नई दिल्ली जिला पुलिस के साथ मिलकर कार्य कर रहा है और गरीब और जरूरतमंदों की भी मदद कर रहा है. लॉकडाउन के दौरान वाईएमसीए ने नई दिल्ली जिला पुलिस की मदद गरीब और जरूरतमंद लोगों को रोजाना 1000 खाने के पैकेट भी वितरित किए.
इसके अलावा वाईएमसीए ने 3 महीने के लिए अपने टूरिस्ट हॉस्टल को डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हीलिंग सेंटर भी बनाया था.