दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सेक्सटॉर्शन गैंग के जाल में फंस गए डॉक्टर, जानिए किस तरह बनाया शिकार

यमुनापार में रहने वाले एक डॉक्टर सेक्सटॉर्शन (Doctor Victim of Sextortion) का शिकार हो गए. पीड़ित डॉक्टर ने मामले में आईपी स्टेट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

delhi Yamunapar doctor victim of sextortion
सेक्सटॉर्शन गैंग

By

Published : Jun 9, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Jun 9, 2021, 11:10 AM IST

नई दिल्ली:यमुनापार में रहने वाले एक डॉक्टर को फेसबुक पर युवती से दोस्ती करना महंगा पड़ा. युवती ने फेसबुक पर चैटिंग कर उनका व्हाट्सएप नंबर लिया और इस पर वीडियो कॉल की. कॉल के दौरान दोनों नग्न अवस्था में आकर अश्लील हरकत करने लगे और इसे युवती ने रिकॉर्ड कर लिया.

उसने डॉक्टर से वीडियो वायरल नहीं करने के नाम पर हजारों रुपये वसूले. पीड़ित डॉक्टर ने इस बाबत आईपी स्टेट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. जानकारी के अनुसार पीड़ित डॉक्टर परिवार के साथ यमुनापार इलाके में रहते हैं. वह एक मेडिकल कॉलेज से पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं.

पढ़ें- सेक्सटॉर्शन: फेसबुक से दोस्ती और फिर फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुछ दिन पहले एक अनजान लड़की ने उन्हें फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. उन्होंने इस रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया. वह लड़की डॉक्टर से फेसबुक पर चैट करने लगी. जल्द ही उसने डॉक्टर का व्हाट्सएप नंबर ले लिया. अब दोनों व्हाट्सएप पर बातचीत करने लगे.

युवती डॉक्टर को अपनी बातों में फंसाने लगी. कुछ दिन पहले उसने डॉक्टर को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया. कॉल के दौरान उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए. उसी समय युवती ने डॉक्टर की रिकॉर्डिंग कर ली.

वीडियो वायरल करने की धमकी

युवती ने यह वीडियो डॉक्टर को व्हाट्सएप भेजकर धमकी दी कि वह इस वीडियो को वायरल कर देगी. अगर वह ऐसा नहीं चाहता तो उसे 29 हजार रुपये उसके बैंक खाते में भेजने होंगे. धीरे-धीरे वह रकम मांगती गई और डॉक्टर उसके बैंक खाते में रुपये भेजते गए.

उन्होंने लगभग 81 हजार रुपये जब भेज दिए तो युवती ने 39 हजार रुपये और मांगे. आखिरकार डॉक्टर ने रकम देने से इनकार कर दिया. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने फिलहाल उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

ऐसे गैंग से बचने के लिए रखें ध्यान-

  • फेसबुक पर अंजान शख्स से दोस्ती न करें
  • ऐसे अंजान शख्स के साथ वीडियो कॉल पर न जाएं
  • अगर आप ऐसे अपराध का शिकार हो जाते हैं तो पीड़ित की मांग को पूरा न करें
  • तुरंत नजदीकी थाने में मामले की शिकायत करें.
Last Updated : Jun 9, 2021, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details