नई दिल्ली: मंगलवार सुबह राजधानी का मौसम बदला हुआ है. धुंध की चादर ऐसी लिपटी हुई है कि कम दूर तक भी देखना भी मुश्किल हो गया है. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में जबरदस्त फॉग दिख रहा और गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर चल रहे हैं.
जबरदस्त फॉग, गाड़ियों की लाइट ऑन
बारिश का दौर जब खत्म हुआ तब लोगों को लगा कि मौसम खुलेगा लेकिन तीन दिनों तक धूप और बादल की लुकाछिपी के बाद मंगलवार को मौसम में फिर बदलाव दिखा और इतना फॉग छाया हुआ था कि सुबह के आठ बजे ऐसा लग रहा था मानो सुबह के साढ़े 5 बजे हों. गली, मोहल्ला सड़क हर जगह घना कोहरा है. सड़कों पर जो भी गाड़ियां चल रही थी वो हेडलाइट्स जलाकर चलने को मजबूर हैं.