नई दिल्ली:इंडिया गेट पर दिल्ली पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन सोमवार को एक विशेष मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां पर दिल्ली पुलिस की महिला बैंड ने मधुर धुन बजाकर वहां मौजूद लोगों का मनोरंजन किया. शाम के समय महिला बैंड ने यह विशेष प्रस्तुति सी-हेक्सागन पर दी.
सुने, किस तरह से इंडिया गेट पर दिल्ली महिला पुलिस की धुन ने जीता लोगों का दिल. प्रत्येक वर्ष 16 से 22 फरवरी के बीच होता है पुलिस वीक का आयोजन
दिल्ली पुलिस द्वारा पुलिस वीक का आयोजन प्रत्येक वर्ष 16 से 22 फरवरी के बीच किया जाता है. इस वर्ष भी पुलिस वीक के दौरान अलग-अलग जगहों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए.
यह भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस सप्ताह: आखिरी दिन PVR में बच्चों को दिखाई गई टॉम एंड जेरी फिल्म
सी-हेक्सागन पर छेड़ा मधुर संगीत
इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली पुलिस के महिला बैंड ने इंडिया गेट सी-हेक्सागन पर मधुर धुन बजाते हुए वहां मौजूद लोगों का मनोरंजन किया. यहां लगभग एक घंटे तक बैंड पर मधुर संगीत की धुन बजाई गई. जिसने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया.
यह भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस सप्ताह में दिव्यांग बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
पहली बार महिलाओं ने दिखाया कमाल
दिल्ली पुलिस में पहली बार महिला बैंड को शामिल किया गया है. बीते 16 फरवरी को आयोजित हुई रेजिंग डे परेड में पहली बार महिला बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी थी. जिसे लोगों ने इनके बैंड को काफी पसंद किया था.