दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: महिला कांग्रेस ने पेट्रोलियम मंत्री के ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन - पेट्रोलियम मंत्री

गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने आज पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

Delhi Women Congress protests outside petroleum minister office
महिला कांग्रेस ने पेट्रोलियम मंत्री के ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 13, 2020, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के विरोध में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने आज पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मित देव और कांग्रेस नेता अलका लांबा मौजूद रहीं. दरअसल इनका प्रदर्शन महानगरों में गैर-सब्सिडी वाले 14 किलो गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ किया गया है.

प्रदर्शन के दौरान अलका लांबा ने कहा कि हम केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलना चाहते हैं. जिस तरीके से 150 रुपया गैस सिलेंडर को बढ़ा दिया गया है, इसे वापस लेने के लिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसलिए हम उनसे मिलना चाहते हैं.

वहीं सुष्मिता देव ने कहा कि घरेलू गैस को बढ़ाना ये गलत है. इसलिए हम पेट्रोलियम मंत्री से मिलकर अपना मेमोरेंडम सौंपना चाहते हैं. क्योंकि ये आम आदमी के घरेलू बजट पर एक आक्रमण की तरह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details