नई दिल्ली:विवादित धर्मगुरु बाबा राम रहीम को पैरोल दिए जाने को लेकर दिल्ली महिला (Swati Maliwal question to Haryana CM) आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कई सवाल उठाए हैं. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पांच सवाल पूछे हैं. ट्वीट में पैरोल को लेकर गृह मंत्री और जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग तर्क दिए जाने को लेकर सवाल भी उठाए गए हैं. बता दे बाबा राम रहीम को हत्या समेत कई जघन्य अपराधों में पंचकूला कोर्ट ने दोषी माना था, जिसके बाद से वह कई मौके पर पैरोल पर बाहर आ चुका है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पांच सवाल पूछे. मालीवाल ने अपने ट्वीट में पूछा कि किसी कोर्ट ने बाबा राम रहीम के पैरोल की अर्जी मंजूर की है? दूसरे सवाल में मालीवाल ने पूछा कि हरयाणा सरकार के मंत्री ने कहा कि पैरोल आपकी सरकार के जेल विभाग का मुद्दा है तो क्या गृह मंत्री अनिल विज ने गलत जानकारी दी क्या जिलाधिकारी ने पैरोल दी है? तीसरे सवाल में स्वाति मालीवाल ने पैरोल नियमों का हवाला देते हुए पूछा कि पैरोल बेहद जरूरी मामलों में ही दी जाती है तो ऐसा क्या मामला था जिसमें राम रहीम को पैरोल दी गई.
ये भी पढ़ें:दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को तोहफा, 727 TGT का PGT पदों पर हुआ प्रमोशन