दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Maliwal Dragged by car: स्वाति मालीवाल के साथ ड्राइवर ने की छेड़छाड़, कार से 15 मीटर तक घसीटा - दिल्ली महिला आयोग

दिल्ली AIIMS के पास दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ छेड़खानी और कार से 10 से 15 मीटर तक घसीटने का मामला सामने आया है. हादसा तब हुआ जब मालीवाल अपनी टीम के साथ फुटपाथ पर खड़ी थीं. पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है.

dfdfd
dfdfd

By

Published : Jan 19, 2023, 2:56 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 5:16 PM IST

दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी.

नई दिल्लीः दिल्ली में एक बार फिर से महिला के साथ दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यह महिला कोई साधारण नहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हैं. बुधवार देर रात AIIMS के पास की घटना है. बताया जा रहा है कि उसने स्वाति के साथ छेड़खानी भी की है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कठोर कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही जानकारी मांगी है.

मालीवाल ने ट्वीट कर बताया है कि घटना तब की है जब देर रात महिलाओं की सुरक्षा की जांच कर रही थी. उन्होंने लिखा है, 'कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा. भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए.

कार में बैठने का दिया ऑफरः दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि आज तड़के 3:11 बजे एक पीसीआर कॉल के माध्यम से दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि एम्स बस स्टॉप के पीछे एक बलेनो कार ने एक लेडी की तरफ गलत इशारे की और उसको अपनी कार से घसीटा. महिला बच गई. तुरंत जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की गरुंडा वैन मौके पर पहुंची और पीड़िता से बात की.

स्वाति मालीवाल ने बयां की कहानी.

चौधरी ने बताया कि पीड़िता ने बताया कि बलेनो कार चला रहा व्यक्ति नशे में था. मेरे पास रुका और उसे बुरी नीयत से देखा. कार में बैठने को कहा. जब उसने कार में बैठने से मना कर दिया तो उसने सर्विस लेन से यूटर्न लेकर सर्विस लैंड में आया और जबरदस्ती करने की कोशिश की. इसी दौरान महिला का हाथ उसकी खिड़की में फंस गया और 10 से 15 मीटर तक बढ़ती चली गई.

प्राइवेट कंपनी में काम करता है आरोपीःकोटला मुबारकपुर थाना और हौज खास थाने की पुलिस ने घेराबंदी की और रात को गश्ती दल ने बलेनो कार चालक को तड़के 3:34 बजे पकड़ लिया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. गिरफ्तार कार चालक की पहचान हरीश चंद्र (47) संगम विहार दिल्ली का रहने वाला है. प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. आरोपी और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है.

Last Updated : Jan 19, 2023, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details