नई दिल्लीःदिल्ली परिवहन निगम (DTC) और क्लस्टर बसों में महिलाओं को दिल्ली सरकार ने फ्री सफर करने की सुविधा दी है. लेकिन कई बार देखा गया है कि महिलाओं को देखकर ड्राइवर बस नहीं रोकते हैं. तिलक ब्रिज के पास बस स्टॉप पर तीन महिला यात्रियों ने एक कलस्टर बस रोकनी चाही. वे बस के पीछे भागीं लेकिन चालक ने बस आगे बढ़ा दी. इसका किसी ने मोबाइल से वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस वीडियो को लेकर सीएम केजरीवाल ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश भी दिए. वहीं, ईटीवी भारत ने बस स्टॉप और बस में होनेवाले व्यवहार को लेकर कुछ महिला यात्रियों से बात की.
आइटीओ पर बस का इंतजार कर रही एक महिला ने बताया कि यह सही बात है कि महिलाओं को देखने बाद कई डीटीसी के ड्राइवर बस को नहीं रोकते हैं. महिलाओं ने आरोप लगाया कि कुछ बस ड्राइवर महिलाओं पर कमेंट पास करते हैं. कहते हैं कि 10 रुपये का टिकट नहीं ले सकतीं. कई महिलाओं ने नाम न साझा करने की शर्त पर बताया कि उनको बसों में महिला सीट भी नहीं दी जाती है. बसों में महिला सुरक्षा के लिए तैनात मार्शल भी इसे लेकर पुरुष सवारियों को कुछ नहीं कहते हैं.
ITO के नजदीकी बस स्टॉप पर अपनी 5 साल की बेटी के साथ खड़ी कृति ने बताया कि उन्होंने बस वाले को हाथ देकर रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने बस को नहीं रोकी. उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब ड्राइवर ने देखने के बाद भी बस को नहीं रोका. कई बार ड्राइवर महिलाओं को बस में बिठाते नहीं हैं. कृति ने बताया कि वसंत कुंज बस स्टॉप पर उनके साथ ऐसा बहुत बार हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर दिली सरकार ने महिलाओं के लिए यह सुविधा दी है कि वो बसों में मुफ्त सफर कर सकती हैं, ड्राइवर्स को उसे मानना चाहिए.