मौसम: दिल्ली को गर्मी से फिलहाल राहत के कोई आसार नहीं - दिल्ली का मौसम
दिल्ली में बारिश तो हो रही है लेकिन हल्की-फुल्की बारिश से लोगों को उमस कहीं ज्यादा परेशान कर रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आस-पास कोई मजबूत सिस्टम नहीं बन रहा है, जिसके चलते दिल्ली में लगातार बारिश हो.
![मौसम: दिल्ली को गर्मी से फिलहाल राहत के कोई आसार नहीं weather update for delhi ncr](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7958091-697-7958091-1594294509447.jpg)
weather update for delhi ncr
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मॉनसून के तय वक्त से पहले आ जाने के बाद भी यहां के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है. आलम यह है कि दिल्ली में बारिश तो हो रही है लेकिन हल्की-फुल्की बारिश से लोगों को उमस कहीं ज्यादा परेशान कर रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आस-पास कोई मजबूत सिस्टम नहीं बन रहा है, जिसके चलते दिल्ली में लगातार बारिश हो. ऐसे में यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिलने कि संभावनाएं नहीं दिख रही हैं.
दिल्ली को गर्मी से राहत नहीं