नई दिल्ली:भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज शुक्रवार सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 8 ,पालम 11.4, लोधी रोड 7.7, रिज में 9 और आया नगर में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण आज दिनभर दिल्ली के आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, जिसके चलते ठंड और भी बढ़ सकती है.
उत्तर भारत में स्थित पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी और उन क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवाओ के साथ वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राजधानी दिल्ली के तापमान में लगातार ना सिर्फ गिरावट दर्ज की जा रही है बल्कि इसके चलते ठंड भी काफी बढ़ी है. दिल्ली मे सर्दियों के साथ सुबह और शाम के समय में इन दिनों ठंड भी महसूस की जा रही है. दिल्ली में आसमान में आज हल्के बादल छाए रहने ओर धुंध की चादर सुबह के समय कई इलाकों में देखने को मिली है.