नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली को 1000 टन से अधिक कबाड़ से वेस्ट टू आर्ट सिटी बनाया है. स्वच्छ सर्वेक्षण- 2023 पुरस्कार समारोह में आज दिल्ली को दुनिया का सबसे बड़ा वेस्ट टू आर्ट सिटी बनाने के लिए आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से भारत मंडपम में सम्मानित किया जाएगा. दिल्ली नगर निगम द्वारा कबाड़ से बनाई गई आकर्षक वस्तुएं, दूसरों को भी इस तरह की कला से कबाड़ का प्रयोग कर उपयोग कर वस्तुएं बनाने के लिए प्रेरित करेगी.
एमसीडी के होर्टीकल्चर विभाग की ओर से 1,000 टन से अधिक कबाड़ सामग्री और अपशिष्ट धातुओं का उपयोग कर 200 से अधिक मूर्तियां बनाई हैं. इन मूर्तियों को शहर के कई परियोजनाओं में लगाया गया है. वेस्ट से आर्ट की इन परियोजनाओं में सराय काले खां में 'वेस्ट-टू-वंडर' थीम पार्क भी है. इस पार्क में दुनिया के सात अजूबों को कबाड़ से बनाया गया है. भारत दर्शन' पार्क और शहीदी पार्क, भारत का पहला आउटडोर संग्रहालय पार्क. वेस्ट-टू-आर्ट थीम के तहत एक हेरिटेज पार्क भी बनाए जाने की योजना है, जहां पर यूनेस्को स्मारकों के लघु चित्र भी बनाए जाएंगे. दिल्ली के आईटीओ स्थित शहीदी पार्क में देश की आजादी के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर बनाई गई हैं, जो लोगों को खूब आकर्षित करती हैं.
ये भी पढ़ें :North MCD: भारत दर्शन पार्क की तर्ज पर करोल बाग में बनेगा वेस्ट टू आर्ट पार्क