नई दिल्ली:दिसंबर के महीने में मौसम ने उत्तर भारत में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पूरे उत्तर भारत में लगातार तापमान में गिरावट आ रही है जिससे ठंड बढ़ गई है. दिल्ली में भी आज सुबह अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो औसत तामान से करीब तीन डिग्री सेल्सियस कम है.
राजधानी दिल्ली में सर्दी की शुरुआत हो गई है. रविवार सुबह यहां दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया. ये इस सीजन का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग का अनुमान है की आने वाले दिनों में लोगों को कड़ाके की ठंडी का सामना करना पड़ सकता है.