नई दिल्लीःपिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली में रात और दिन के तापमान में काफी बदलाव देखा जा रहा है. दिल्ली में रात के समय तापमान में काफी कमी देखी गई है. 20- 21 डिग्री से कम होकर यह तापमान 18 डिग्री तक आ गया है. इसके बाद रात के समय गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. सुबह के समय ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में होने वाली बारिश का असर राजधानी दिल्ली में भी पड़ने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि तीन-चार दिनों में दिल्ली का तापमान तेजी से गिरेगा और शाम और रात के समय ठंड का आभास होने लगेगा. अक्टूबर माह की शुरुआत से दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला है और अब घरों में एसी कूलर शाम के वक्त लगभग बंद हो चुके हैं. तापमान में भी काफी गिरावट देखी जा रही है.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में इस साल ठंड की वापसी जल्दी हो सकती है. अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से अच्छी खासी ठंड पड़ेगी और शाम के समय बच्चों और बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगेगी. दिल्ली से मानसून की विदाई हो चुकी है और अब लोगों को गर्मी से भी परेशान नहीं होना पड़ेगा. राजधानी दिल्ली के अगर गुरुवार के तापमान की बात करें, तो अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री रहा. यह सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 3 डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 45 से 95 प्रतिशत तक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से ऊपर पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार अगर शुक्रवार के तापमान की बात की जाए तो आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी और अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है. वही 7 और 8 अक्टूबर को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ा इजाफा दर्ज किया जा सकता है.