नई दिल्लीःराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मानसून की विदाई हो चुकी है. मानसून अपने सामान्य समय से तीन दिन की देरी से विदा हो गया. पिछले साल मानसून के जाने के बाद भी राजधानी में बारिश हुई थी, लेकिन इस बार मौसम के अगले कुछ दिन तक सूखा बने रहने के आसार जताए जा रहे हैं. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में मानसून सीजन (जून से सितंबर) के दौरान सामान्य 653.6 मिमी के मुकाबले 660.8 मिमी वर्षा हुई. आमतौर पर राष्ट्रीय राजधानी में मानसून 27 जून तक शुरू होता है और 25 सितंबर तक खत्म हो जाता है. इस साल यह दो दिन पहले 25 जून को आ गया था और पांच दिन बाद 30 सितंबर को वापस गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा है. वहीं आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर 78 फीसदी तक रह सकता है. दिल्ली एनसीआर के सुबह 6:10 बजे तक अगर AQI लेवल की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार आज सुबह 6:10 बजे तक दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक इस प्रकार है.