दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather: हल्की बारिश के कारण मौसम बना हुआ है सुहावना, जानें आईएमडी की ताजा अपडेट - भारतीय मौसम विभाग

राजधानी दिल्ली में शनिवार को हुई बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है. रविवार को भी हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2023, 9:29 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में मौसम पूरी तरह से सुहावना बना हुआ है. शनिवार को हुई बारिश के बाद मौसम में ठंडक बनी हुई है. राजधानी में आज भी आसमान में काले बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है. रविवार को भी हल्की बारिश के आसार हैं.

बीते शनिवार को दिन के समय लोग उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. दोपहर बाद अचानक से मौसम का मिजाज बदला और आसमान पूरी तरह से काले बादलों से घिर गया और फिर अंधेरा छा गया. इसके बाद फिर झमाझम बारिश हुई और मौसम सुहावना हो गया. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने लगी. बारिश के बीच अधिकतम तापमान गिरकर 35.1 डिग्री सेल्सियश पर आ गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा. हवा में नमी का स्तर 68 से 100 प्रतिशत तक रहा.

राजधानी में रविवार सुबह 6 बजे तक हवा की गुणवत्ता का सूचकांक 17 दर्ज किया गया है, जो माध्यम श्रेणी में आता है. दिल्ली के इलाके जिनमें अलीपुर 90, मंदिर मार्ग 79, लोधी रोड 83, जवाहरलाल नेहरू 96, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 74, अशोक विहार 96, नजफगढ़ 71, मेजर ध्यानचंद 96, श्री अरविंदो मार्ग 82, इहबास दिलशाद गार्डन 98, जबकि सर्वाधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स मोती बाग में 194, आनंद विहार 150, पूसा 106, वजीरपुर 182 ओखला 125, बवाना 124, बुराड़ी क्रॉसिंग 110, नरेला 107, विवेक विहार 104, सोनिया विहार 137, जहांगीरपुरी 104 ,पटपड़गंज 113 , द्वारका सेक्टर 8 123, नेहरू नगर 124, आईजीआई एयरपोर्ट 156, पूसा 120, मथुरा रोड 104, आया नगर 104, आरके पुरम 118, पंजाबी बाग 130, आईटीओ 117, शादीपुर 107 रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details