नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को मौसम सुहावना बने रहने की उम्मीद है. वहीं बीते गुरुवार को कई इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश देखने को मिली. इसके बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान भी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हवा में नमी का अधिकतम स्तर 85 फीसदी व न्यूनतम नमी का स्तर 53 फीसदी रहा. तापमान में बढ़ोतरी के कारण कल दिल्ली में गर्मी का एहसास दिनभर होता रहा और शाम 5:00 बजे के बाद आसमान में बादल छाए और कल कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे उमस और बढ़ गई.
वहीं, आज शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27°c (डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 37°c (डिग्री सेल्सियस) तक जाने की उम्मीद है. पूरे दिन तापमान 28°c (डिग्री सेल्सियस) के आसपास रहने की संभावना है. 4.24 की रफ्तार से हवा चलेगी और 7.09 की रफ्तार के साथ 147 डिग्री पर हवा चलेगी. इस दौरान मौसम सुहाना बना रहेगा. आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. IMD मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर सकती है. दिल्ली का औसतन तापमान 36 से 37 डिग्री के बीच बना रहेगा.