दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में शुरू हुई झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, जानें आईएमडी का ताजा अपडेट - एक बार फिर झमाझम बारिश शुरू

राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों का मौसम सुहावना हो गया है. यहां शनिवार को फिर से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है. शुक्रवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2023, 12:53 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को एक बार फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई है. हवा के साथ हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ था, लेकिन दोपहर होते ही लगभग 12 बजे के आसपास कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी.

मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में 16 सितंबर को न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, नई दिल्ली के इलाकों में आज मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. सुबह आसमान में काले-काले बादल छाए रहे और दोपहर 12 बजे के दौरान अचानक से मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है.

कल शुक्रवार को भी सुबह से तेज बारिश हो रही थी. इस कारण शुक्रवार को भी मौसम सुहावना हो गया था. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा और आनेवाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई गई है. दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के आसपास भी तेज बारिश हो रही है. वहीं इस बारिश की वजह से राजधानी में प्रदूषण का स्तर भी गिर रहा है और हवा के एक्यूआई का लेवल संतोषजनक रह रहा है. बता दें, जी20 के आयोजन के दौरान प्रदूषण का स्तर पिछले 11 महीने के स्तर पर आ गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details