दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी, मौसम हुआ सुहावना, जानें पूर्वानुमान - केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

राजधानी दिल्ली में जी20 समिट के बीच मौसम सुहावना बना हुआ है. बीते कई दिनों से यहां गर्मी का दौर जारी था. लेकिन शुक्रवार शाम को हुई हल्की बूंदाबांदी ने मौसम खुशनुमा बना दिया. इसी बीच शनिवार सुबह भी कई इलाकों में बारिश हुई. इस कारण मौसम खुशनुमा बना हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2023, 9:23 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में महीनेभर से पड़ रही गर्मी से लोगों को हल्की राहत मिली है. शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं, एनसीआर के इलाकों में भी बारिश हुई. शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहे और शाम होते-होते कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हुई. वहीं शनिवार तड़के भी तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आशाम या रात में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही रविवार को भी राजधानी में बारिश हो सकती है. बता दें कि शनिवार-रविवार को दिल्ली में G20 समिट का आयोजन हो रहा है.

शनिवार सुबह चार बजे दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने के आसार हैं. उल्लेखनीय है कि दो दिनों से मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित नहीं हो रहा था. दिन भर तेज धूप खिलने के कारण शुक्रवार का दिन गर्म रहा. शाम के समय कई जगह बूंदाबांदी हुई, लेकिन उससे गर्मी कम नहीं हुई. अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 76 से 49 प्रतिशत तक रहा.

वहीं प्रदूषण की बात करें तो जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान मौसम अनुकूल रहने और सड़कों पर कम हुए वाहनों के कारण यहां प्रदूषण का स्तर शुक्रवार को सितंबर महीने में सबसे निचले स्तर पर रहा. शुक्रवार को दिल्ली और गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर एनसीआर में सबसे कम दर्ज किया गया. वहीं गुरुग्राम का प्रदूषण स्तर सबसे ज्यादा मध्यम स्तर पर दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का प्रदूषण स्तर 83 सूचकांक (AQI) दर्ज किया गया. प्रदूषण में गिरावट दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर क्षेत्र में भी देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details