नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में सितंबर के महीने में भी लोगों को गर्मी और उमस से परेशान होना पड़ रहा है. दिन के समय धूप की वजह से लोगों के लिए कहीं निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. इस दौरान आठ से 10 सितंबर के बीच राजधानी में मौसम का मिजाज सामान्य ही बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा शनिवार को जारी अगले सप्ताह भर के पूर्वानुमान पर गौर करें तो आठ सितंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार बीते शनिवार को दिन भर तेज धूप खिली रही. उमस ने भी लोगों को परेशान किया. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. फिलहाल बारिश के आसार भी नहीं दिख रहे हैं और अभी दिल्ली के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलती नहीं दिख रही है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 सितंबर के बाद हल्की बारिश होगी और फिर सितंबर के मध्य से तापमान में गिरावट दिखने लगेगी.
मौसम विभाग का अनुमान है कि गर्मी और उमस अभी बनी रहेगी. रविवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगले दो दिनों तक हवा की गति 25 से 35 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है. वहीं, दिल्ली की हवा अभी साफ ही चल रही है. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 136 रहा. इस स्तर की हवा को 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है. अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता का यही स्तर बना रहेगा.