नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में अगले दो दिन यानी बुधवार और गुरुवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है. तेज हवाओं के चलते दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी ही मगर राहत मिलेगी. वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को न्यूनतम 27 और अधिकतम 37 तापमान डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. वहीं अगले दो दिनों तक राजधानी में 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही इन दिनों दिल्ली की हवा भी साफ-सुथरी बनी हुई है.
वहीं अगर मंगलवार की बात करें तो अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हल्की हवाओं ने गर्मी का अहसास कुछ कम कराया. साथ ही नमी का स्तर 81 से 52 फीसदी रहा. इसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास होता रहा. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मंगलवार को राजधानी की हवा की गुणवत्ता 162 दर्ज की गई. ये हवा मध्यम स्तर की श्रेणी में रखी जाती है.
मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को तेज हवा के चलने की संभावना जताई है. बुधवार को 25-35 किलोमीटर और गुरुवार को 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार तीन सितंबर तक लगातार अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि चार सितंबर को तापमान में मामूली गिरावट होने का अनुमान है.