नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. कभी बेतहाशा बारिश तो कभी उमस भरी गर्मी से लोग तंग आ चुके हैं. जुलाई में जहां मानसूनी बारिश ने यहां पर तांडव मचाया था, वहीं अब अगस्त में बारिश ने निराश किया है. इस कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में नमी का प्रकोप बढ़ गया है. हालांकि शुक्रवार को राजधानी में बादलों का डेरा रहेगा लेकिन इस महीने के बाकी बचे दिनों में यहां पर मौसम शुष्क रहने वाला है. इससे लोगों को गर्मी झेलनी पड़ सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 25 अगस्त को बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी की मानें तो दिल्ली में वीकेंड पर भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं दिल्ली में आज से अगले तीन दिनों तक बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. वहीं बुधवार को रिमझिम बारिश की वजह से मौसम गुरुवार को भी सुहावना बना रहा.
गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से दो डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 64 से 97 प्रतिशत तक रहा. 26 से 30 अगस्त के बीच मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. इस बीच अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री तक रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री रहेगा.