नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला थम चुका है. उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. हालांकि तेज हवाओं की वजह से लोगों को उमस भरी वाली गर्मी से राहत जरूर मिल रही है. दिल्ली में तेज गति से चल रही पश्चिमी हवाओं ने तापमान को बढ़ने से रोक रखा है. दो दिनों से तापमान सामान्य चल रहा है. हवाओं की वजह से उमस भरी गर्मी में भी लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी पश्चिमी हवाएं यूं ही चलेगी. इसके बाद गुरुवार से हल्की बारिश वापसी कर सकती है.
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 61 से 80 प्रतिशत तक रहा. वहीं पश्चिमी हवाएं तेज गति से चली. इसकी वजह से सुबह के समय मौसम काफी खुशनुमा रहा. इस बीच मौसम में बदलाव आने और गर्मी व उमस के बढ़ने से राजधानी की हवा में प्रदूषण का लेवल भी बढ़ने लगा है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता स्तर 102 सूचकांक दर्ज किया गया, जोकि मध्यम श्रेणी का माना जाता है.
वहीं, मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में 105 रिकॉर्ड किया गया. अभी तक वायु की गुणवत्ता अच्छी और संतोषजनक कैटेगरी में थी. लेकिन मानसून के कमजोर पड़ने और बारिश नहीं होने के बाद अब प्रदूषण का लेवल भी मध्यम श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. IMD के अनुसार आज बुधवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है. 10 अगस्त से हल्की बारिश शुरू हो जाएगी. हवाओं की गति भी कम हो जाएगी. 11 अगस्त को भी हल्की बारिश होगी.