नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम सुहावना हो गया है. दरअसल, गुरुवार सुबह से ही लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे, लेकिन दोपहर बाद अचानक से मौसम ने करवट बदला और शाम होते-होते दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने लगी. दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन के पास मेहरौली बदरपुर रोड देर शाम अचानक से झमाझम बारिश लोग इसका लुत्फ उठाने लगे.
बीते कई दिनों से दिल्लीवासी उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे थे. वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली में बारिश के आसार भी जताए थे. इसके बाद देर शाम होते ही दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश देखी गई. बारिश से बचने के लिए लोग छाते का सहारा लेते हुए नजर आए. इतना ही नहीं बारिश की बूंदे इतनी तेजी से गिर रही थी कि लोग जगह-जगह शेड के अंदर बचने के लिए छुप गए.
साकेत मेट्रो स्टेशन के पास राहगीर अर्णव और ऐश्वर्या ने बताया कि पिछले 40 मिनट से झमाझम बारिश हुई है. मौसम तो सुहाना हो गया है लेकिन घर जाने में दिक्कत होगी, क्योंकि दिल्ली में जब थोड़ी सी बारिश हो जाती है तो जगह-जगह जलभराव की समस्या देखी जाती है. हालांकि इससे मौसम जरूर सुहावना हो गया है.