नई दिल्ली:दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है. लगातार हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली थी. दिल्ली के मौसम को लेकर नया अपडेट जारी हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में दो अगस्त तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. लोगों को एक बार फिर उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ सकती है. विभाग के अनुसार तीन अगस्त से दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश के कारण तापमान घटकर वापस 35 डिग्री तक आ सकता है. विभाग के अनुसार जुलाई के अधिकतम दिन दिल्ली में बारिश हुई, लेकिन दिल्लीवासियों के लिए अगस्त का महीना गर्म वाला साबित हो सकता है.
सोमवार को सुहावना रहेगा मौसमःमौसम विभाग ने कहा कि अगस्त में सामान्य से कम होने की बारिश की संभावना है. रविवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली. सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 63 से 92 प्रतिशत रहा. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है.