नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम से ही बारिश हो रही है. शनिवार सुबह भी कई इलाकों में बारिश गुई. दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 'येलो अलर्ट' जारी किया है. विभाग ने रविवार से बारिश कम होने की संभावना जताई है. इसके बाद 4 अगस्त तक छिटपुट बारिश होने के आसार हैं. वहीं विभाग ने जानकारी दी है कि 29 जुलाई से पूर्वी भारत में बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी.
4 अगस्त तक होगी हल्की बारिशःमौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में रविवार से लेकर 4 अगस्त तक हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. हवा में नमी का स्तर 72 से 90 प्रतिशत तक रहा. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है. शनिवार और रविवार दोनों ही दिन मध्यम बारिश का अनुमान है.