दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश होने की संभावना, यमुना का जलस्तर फिर बढ़ा

राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों तक मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका बढ़ गई है. गुरुवार रात 9 बजे तक यमुना का जलस्तर 205.99 मीटर तक दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 9:17 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में गुरुवार को कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार अभी भी अगले दो दिनों तक मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. लेकिन, इसे लेकर राजधानी में फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री से अधिक 25.8 दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 69 से 93 प्रतिशत रहा. प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सर्वाधिक तापमान दिल्ली यूनिवर्सिटी में 36.9 सेल्सियस रहा. वहीं, सबसे कम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिज का दर्ज किया गया.

वहीं, दिल्ली में बाढ़ का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है. यमुना नदी एक बार फिर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है. हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ा है. गुरुवार को यमुना का जलस्तर 205.75 मीटर दर्ज किया गया. गुरुवार को सुबह आठ बजे यमुना का जलस्तर 205.75 मीटर दर्ज हुआ, जबकि शाम चार बजे बढ़कर 205.98 मीटर पहुंचा गया था. वहीं रात 9 बजे तक की बात करें तो यमुना का जलस्तर 205.99 मीटर तक दर्ज किया गया है. यमुना का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिसके कारण लोगों को अभी भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ प्रभावित लोग अभी भी राहत शिविर कैंप में रहने पर विवश हैं. अधिकारियों का कहना है कि यमुना का जलस्तर मौसम पर निर्भर करेगा.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा. कुछ इलाकों में मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवा की गति आठ से 12 किमी प्रति घंटे तक रहने की संभावना है. मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा लगातार साफ चल रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 92 रहा. इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का यही स्तर बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details