नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव और जाम का सामना कर रहे लोगों को मंगलवार को थोड़ी राहत मिली. दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन दिनभर आसमान साफ रहा. दोपहर में धूप भी निकली, जिस कारण मौसम दिनभर सामान्य रहा. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान भी जताया जा रहा है. तापमान की बात करें तो बुधवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 और 26 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को मौसम लगभग सामान्य रहेगा. हालांकि मौसम विभाग ने 15 और 16 जुलाई को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.