नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली समेत समूचे एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है. शुक्रवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. ठंडी हवाओं से लोगों को राहत मिली. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए राजधानी में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश भी हो सकती है. अनुमान है कि शहर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बारिश के कारण शनिवार और रविवार को अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए चेतावनी दी है कि मूसलाधार बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर सकता है और सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है.